संवाददाता रामेश्वर भादू का शिक्षक संघ रेसटा ने किया स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान…
छतरगढ़ : शिक्षा विभाग के खबरों को प्रमुखता से उठाने पर छतरगढ़ के संवाददाता रामेश्वर भादू का शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के पदाधिकारियों ने संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में माला पहनाकर व संघ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सलावद ने कहा की भादू हमेशा शिक्षा विभाग की खबरों को बेबाक उठाते है।
