सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर आज 15 वें दिन भी संघर्ष जारी रहा |

0 minutes, 0 seconds Read

सुशील तावनीया, सूरतगढ़

अनशन स्थल पर जुलेखा बेगम (जिला परिषद डायरेक्टर कांग्रेस) व श्रीमती हरबक्श कौर बराड (नेत्री आम आदमी पार्टी) का आमरान अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा |

आज सुबह क्रमिक अनशन पर कल से बैठे पार्षद ओम अठवाल, व राजाराम बासवाल को ज्यूस पिलाकर उनका क्रमिक अनशन समाप्त करवाया |

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान का संघर्ष 15 वे दिन भी जारी

आज अनशन स्थल पर केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत एवं एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी अनशन स्थल पर पहुंचकर संघर्षरत नेत्रियो की कुशल क्षेम पूछी | राजकीय चिकित्सालय में उमेश मुद्गल का आमरण अनशन 13वे दिन भी जारी रहा तथा बलराम वर्मा भी अस्पताल में भर्ती है|
गौरतलब है कि 17 मार्च से राज्य सरकार के 19 जिले घोषित करने के बाद से ही सूरतगढ़ क्षेत्र के लोग उद्वेलित है तथा सूरतगढ़ को जिला घोषित नहीं करने पर राज्य सरकार के निर्णय से आक्रोशित एवं अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं जिला बनाने के संघर्ष को क्षेत्र के तमाम नागरिकों का समर्थन है तथा यह आंदोलन जन आंदोलन बन गया है इस बीच घटनाक्रम में कल दिनांक 3 अप्रैल 2023 को बीकानेर में भर्ती पूजा भारती छाबड़ा ने अपना अनशन समाप्त किया वार्ता में सहमति बनी कि जिला बनाओ की मांग कर रहे समिति के लोगों की सरकार से वार्ता करवाएंगे |अनशन स्थल पर सारा दिन नागरिकों का बड़ी संख्या में आने जाने का क्रम बना रहता है संघर्ष समिति की स्टेरिंग कमेटी की बैठक बुलाकर जल्द ही अगले कदम की घोषणा की जाएगी !

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *