संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा

0 minutes, 0 seconds Read

संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा

धर्मचंद सारस्वत
श्री डूंगरगढ़

सांतलेरा स्थित श्री गिरधारीजी भोमियाजी महाराज के मंदिर पर रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। सोमवार की देर रात भोमिया जी महाराज के मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में खारड़ा मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बताते चलें कि खारड़ा मंडली द्वारा विगत 10 वर्षों से नियमित सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया जाता है। संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर पंडित महेश जी शर्मा ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। केदारमल सारस्वत ने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। विश्व के कल्याण की भावना से मानस मंडली के सदस्य इस कार्यक्रम का नियमित आयोजन करते हैं। मौके पर खारड़ा से श्याम सुन्दर सारस्वत, अनत कुमार,दामोदर सारस्वत,बनवासी सारस्वत , लालचंद शर्मा , गणेश सारस्वत, और सांतलेरा से किशनाराम तावनियां,लक्ष्मीनारायण तावनिया,मदनलाल तावनिया,गौरीशंकर शर्मा,बाबूलाल सारस्वत, राजकीय महाविधालय श्री डूंगरगढ़ अध्यक्ष जतना शर्मा, सुनील शर्मा ,ओमप्रकाश शर्मा ,बलराम जाखड़,पंडित गौरीशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *