खाजूवाला 4 अप्रेल । केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम से ऑन लाईन पंजीयन 27 मार्च से शुरू है, जो 17 अप्रेल सायं 7 बजे तक किया जा सकेगा। कार्यवाहक प्राचार्य पवन कुमार टाक ने बताया कि प्रवेश संबंधी विवरण विद्यालय की साईट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम के लिए न्यूनत्तम आयु 31 मार्च तक 6 से 8 वर्ष होनी चाहिए। कक्षा द्वितीय तथा उससे उपर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीयन 3 अप्रेल से 12 अप्रेल सायं 4 बजे तक ऑफ लाईन मोड द्वारा किया जा सकेगा। कक्षावार रिक्तियों की सूचना विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कक्षा द्वितीय तथा उससे उपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही अभिभावक उपरोक्त तिथियों पर पंजीकरण प्रपत्र विद्यालय की वेबसाइट से अथवा विद्यालय से प्राप्त कर पूर्णतः भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र विद्यालय में 12 अप्रेल तक जमा करवा सकते हैं।
