पीलीबंगा:शिक्षण द्वारा संचालित व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल द्वारा नए शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थोयों को टीचमिंट के स्टेट ऑफ द लर्निंग आर्ट्स मैनेजमेंट सिस्टम से अध्ययन कार्य करवाया जाएगा। सचिव अशोक गोयल ने बताया की टीचमिंट बच्चों को वर्ल्ड क्लास डिजिटल कंटेंट का लाभ देता है,जो न केवल बच्चों को यह समझने मैं मदद करता है की कक्षा में क्या पढ़ाया जा रहा है, बल्कि नयी शिक्षा नीति के तहत प्रश्न बैंक का लाभ भी विद्यार्थियों को नियमित रूप से मिलेगा। इसके अलावा शिक्षकों के पास यह सुबिधा भी होती है की वह अपने महत्वपूर्ण लेक्चर रिकॉर्डिंग प्रारूप में छात्रों को दे सके, इसके अतिरिक्त टीचमिंट छात्रो अभिभाभकों और शिक्षकों को सहज डिजिटल प्लेटफार्म भी देता है।उन्हें अवकाश,शुल्क भुगतान , प्रबंधन व् विद्यालय की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों का एक क्लिक में प्रबंधन करने में मदद करता है। संस्था अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू के अनुसार व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल क्षेत्र का पहला डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करवाने वाला स्कूल हैै। उल्लेखनीय है की टीचमिंट डिजिटल लर्निंग स्कूल मैनेजमेंट में देश की अग्रणी कंपनी है।विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमति परमजीत कौर के अनुसार विद्यालय समय समय पर नयी तकनीक के अनुसार बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है।
