राहुल गांधी को डिसक्वालीफाई कर किया भारत देश का अपमान

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राहुल गांधी को डिसक्वालीफाई कर भारत देश का अपमान किया है। गलत तरीके से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है। मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि 2014 के बाद से लगातार राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर डेमोक्रेसी को कमजोर करने का आरोप लगाया जा रहा है। अब जब राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया तो केन्द्र सरकार थक गई। उसने राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए झूठे केस में सजा दिलवाकर व लोकसभा सदस्यता रद्द करवाने का ऐसा तरीका निकाला जो भारत की आजादी में आज तक नहीं हुआ। गलत तरीके से दबाव बनाकर षड्यंत्र रचकर गलत फैसला करवाया। दूसरे दिन सदस्यता रद्द करवा दी। इससे साफ जाहिर होता है कि डेमोक्रेसी कमजोर हो गई है। संविधान पर केन्द्र सरकार को भरोसा नहीं है। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को गलत तरीके से सजा दिलाने व सदस्यता रद्द करने के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन कर रही है। केन्द्र सरकार की यह तानाशाही इस तरह से जारी रही तो इनके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। यह मुद्दे लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जा रही है। जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 33 प्रतिशत से अधिक खराबे वाले प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सीधे किसान के खाते में मुआवजे की राशि स्थानांतरित की जाएगी। जल्द ही किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *