हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत गुरुसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित दो कक्षाकक्ष मय बरामदा का लोकार्पण मंगलवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल की ओर से किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से निर्मित बास्केटबॉल व बैडमिंटन ग्राउंड का भी उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, उपप्रधान प्रतिनिधि कालूराम गोदारा, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सिद्धू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कक्षाकक्ष मय बरामदे का निर्माण विधायक कोटे से 14 लाख रुपए की लागत से जबकि पंचायत, जिला परिषद व मनरेगा मद से 35 लाख रुपए की लागत से बास्केटबॉल-बैडमिंटन ग्राउंड तैयार करवाया गया है। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के अंतिम बजट का प्रदेश की जनता पर भारी असर पड़ेगा। इस बजट से प्रदेश की जनता खुश है। मुख्यमंत्री की ओर से हर वर्ग की सुविधा का ध्यान रखा गया है। उम्मीद है कि इलाके में इससे भी अधिक विकास कार्य होंगे। विकास कार्यांे के लोकार्पण के बाद ग्राम पंचायत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पद यात्रा निकाली गई व सभा की गई। पद यात्रा व सभा के दौरान ग्रामीणों को इन साढ़े चार सालों में प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
