चूरू। सांसद कस्वां ने महाप्रबन्धक से कहा कि चूरू संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के विस्तार और कुछ नई ट्रेनों के संचालन कि नितांत आवश्यकता है जिसमें श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर निजामुद्दीन का श्रीगंगानगर तक वाया रेवाड़ी, सादुलपुर; दक्षिण एक्सप्रेस हैदराबाद निजामुद्दीन का हिसार तक वाया रेवाड़ी, सादुलपर; चैन्नई-अहमदाबाद हमसफ़र एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक वाया सादुलपुर, हनुमानगढ़; रामेश्वरम-अजमेर हमसफ़र एक्सप्रेस का फिरोजपुर तक वाया सादुलपुर, हनुमानगढ़ एवं हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का हिसार शामिल हैं। इन ट्रेनों के विस्तार की कार्यवाही अतिशीघ्र शुरू की जाये।
साथ ही श्रीगंगानगर-आगरा वाया सादुलपुर, रेवाड़ी तथा सरदारशहर-जोधपुर के मध्य नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाना जरूरी है।
सांसद ने महाप्रबंधक से आधारभूत अवसंरचना से संबंधित कार्यो पर ध्यान देने पर बल दिया, जिसमें श्री रामगढ (नोहर) स्टेशन स्थित प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, चूरू रेलवे स्टेशन पर दूसरा एस्केलेटर लगवाने के साथ ही सादुलपुर, रतनगढ़ व सुजानगढ़ स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा; चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़ व सुजानगढ़ स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा; सुजानगढ़, रतनगढ़ तथा सादुलपुर व चूरू स्टेशन पर प्लेटफार्म नं 1 के अलावा कोच डिस्प्ले यूनिट लगाने, राजलदेसर स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज निर्माण शामिल हैं।
सांसद कस्वां ने अमृत स्टेशन योजना में शामिल चूरू संसदीय क्षेत्र के 5 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू करने, सुजानगढ़ स्टेशन के नवनिर्माण का कार्य, सुजानगढ़ शहर में फाटक नं. C 21 पर प्रस्तावित ROB हेतु राशि जारी करने को लेकर भी रेलवे महाप्रबन्धक से चर्चा की।
उन्होंने क्षेत्र से संचालित हो रही विभिन्न ट्रेनों के समय में बदलाव पर भी अतिशीघ्र जनता की मांग के अनुसार कार्यवाही करने को कहा जिसमें गाड़ी संख्या 04858 चूरू से सीकर, गाड़ी संख्या 14892 हिसार-जोधपुर, गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर से हिसार शामिल हैं।
सांसद ने चूरू संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियों में LHB कोच लगाने के साथ ही अतिरिक्त AC कॉच लगाने को कहा ताकि लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान यात्रियों को लाभ मिल सके।