चुनावढ क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चानणा धाम मंदिर में श्री बालाजी महाराज के दर्शन के लिए मंगलवार को पैदल यात्रियों का आवागमन आरंभ हो गया है निरंतर चार 5 अप्रैल को इस दो दिवसीय मेला में सैकड़ों श्रद्धालुओं बाला जी महाराज के चरणों में शीश नवाने पैदल यात्रा करते जा रहे हैं श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है श्रद्धालुओं के हाथों में लाल भुजाएं लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु चानणा धाम के लिए आ रहे हैं अरदवार्षिक महोत्सव पर मंगलवार दोपहर को कलश एवं श्री गणेश दरबार पूजन श्री केके अरोड़ा इनकम टैक्स विभाग श्री गंगानगर और श्री राम दरबार पूजन श्री विकास चुघ सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग हनुमानगढ़ व श्री हनुमान दरबार पूजन श्री बजरंग लाल मित्तल धान मंडी श्री गंगानगर श्री वेद प्रकाश नागपाल हनुमानगढ़ भंडारा पूजन श्री रणजीत सोनी पदमपुर व श्री महावीर पूनिया (एसएमडी) खेजड़ी मंदिर दरबार पूजन श्री बाल किशन वर्मा पेंटर पदमपुर श्री अंजनी माता दरबार पूजन दिव्यांश मित्तल शिव दरबार पूजन पंकज मित्तल यज्ञशाला पूजन लक्ष्मी चंद सोनी पदमपुर गुरु महाराज पूजन बजरंग लाल मित्तल श्री गंगानगर श्री राम चरित्र मानस पाठ पूजन डेविड मित्तल निर्मल सर द्वारा विधिवत रूप से कार्यक्रम संपन्न करवाया गया इस दौरान मंगलवार को अखंड रामायण पाठ शाम 5:15 बजे आरंभ किया गया जो अगले 24 घंटे के बाद बुधवार को भोग पड़ेगा उसी दिन श्री राम चरित्र मानस समापन एवं अमृत वर्षा ब्रह्मलीन प्रकाश रतन भगत शिरोमणि महंत श्री रामस्वरूप बागड़िया के आशीर्वाद से सायं 5:15 बजे ज्योति प्रज्ज्वलित व रात्रि जागरण पूजा रात्रि 8:15 बजे श्री जसवंत सिंह बीकानेर श्री सुरेंद्र मिड्ढा हनुमानगढ़ श्री गौतम मिढा करणपुर श्री पुरुषोत्तम धरड श्री विकास महर्षि रिडमलसर श्री सरदूल सिंह कंग श्रीकरणपुर द्वारा विधिवत रूप से कार्यक्रम संपन्न होगा। बालाजी महाराज के रात्रि जागरण में भजन गायक मिताली अरोड़ा सूरतगढ़ किरण जगा श्रीगंगानगर व दास संकीर्तन मंडल चानणा धाम लविश चुप श्रीगंगानगर बाबा का गुणगान कर संगत को निहाल करेंगे।
