श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2023: एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष, युवाओं में लोकप्रिय अभिषेक चौधरी मंगलवार को विशेष रूप से सूरतगढ़ पधारे। एनएसयूआई सक्रिय कार्यकर्ता पवन नंदीवाल ने बताया कि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी स्व. श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ में आयोजित छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन युवा आगाज कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त करने को लोकतंत्र की हत्या बताया तथा कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं व जन-जन की आवाज को कुचलने पर तुले हुए हैं, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा। आने वाले समय में छात्र व युवा शक्ति भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी तथा पूर्ण बहुमत से राजस्थान में एक बार पुन: कांग्रेस की सरकार बनाएगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव में जन विरोधी केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फैंकेगी। इस कार्यक्रम में श्रीगंगानगर से पवन नंदीवाल के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आर्यन वर्मा, पार्षद हेमंत रासरानियां, रोहित धामू, यूथ कांग्रेस से नवाब खान, मनोज कुलचानियां, डायरेक्टर बादल सिंह गिल, सन्नी धायल पार्षद, अक्षय नोखवाल, नरेश माहर, दीपक वर्मा, मनोज, राहुल, नरेन्द्र स्वामी, सुभाष, पवन कारगवाल सहित भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए।
