शहर में शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा 

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीविजयनगर – शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर शहर वासियों द्वारा किसान नेता कॉमरेड श्योपत राम मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 7 अप्रैल से उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए शहर के पार्षद भी कॉमरेड श्योपत मेघवाल के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग व प्रशासन संजीदा नही है, लोग पशुवत जीवन जीने के लिए मजबूर है, उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों की शुरुआत में ही शहर की पेयजल योजना के ये हालात है तो भीषण गर्मी में तो स्थिति अत्याधिक विकराल हो जायेगी,लिहाजा पेयजल आपूर्ति में प्रभावी कार्रवाई को पूर्ण कर जनता को राहत प्रदान की जाए। मेघवाल ने कहा कि श्रीविजयनगर शहर में शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए वे जनता को लामबंद करेंगे व तीन दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा।

इस दौरान पार्षद भवानी पंवार, पार्षद ओम प्रकाश वर्मा,पार्षद इंद्रजीत डाबी, पार्षद सुरुचि चुघ, राहुल लोट,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत कंडयारा,कॉमरेड अनिल वर्मा,राजकुमार घारू,हेमंत ओझा,जयलाल मिठिया,कंवल सिंह व बिल्ला आहूजा आदि ने उपखंड प्रशासन को पेयजल की समस्या को लेकर हस्तक्षेप कर समाधान करने की मांग रखी, और बताया कि अगर जल्दी एक्शन नहीं लिया तो जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *