कलश शोभा यात्रा के साथ हनुमान जन्म उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
तीन दिवसीय दिव्य अखंड रामनाम संकीर्तन महाजप

श्री राम हनुमान के जयकारों से गूंजा रायसिंहनगर
रायसिंहनगर (सुमित शर्मा )श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष में पंवारसर धाम रायसिंहनगर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. हनुमान मंदिर से महिलाओं ने सिर पर कलश रखते हुए भव्य शोभायात्रा निकालते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबी लाइन की यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से जब निकली तो पूरे शहर में राम नाम का नाम गुंजायमान हो गया.इस भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. भव्य शोभायात्रा के दौरान विधायक बलबीर सिंह लूथरा ,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन , बावरी समाज के जिलाध्यक्ष मुख राम बावरी, अग्रवाल सभा व किराना यूनियन के अध्यक्ष कुलभूषण सिंगल,
पालिका बोर्ड के पार्षद व अन्य लोग इस भव्य शोभायात्रा में शामिल रहे.
भव्य शोभायात्रा के समापन के बाद श्री हनुमान मंदिर में राम नाम का अखंड जाप का शुभारंभ किया गया .3 दिन तक अखंड राम नाम का जाप किया जाएगा. मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि लक्ष्मीकांत पेड़ीवाल के द्वारा विशेष 151 बधाई पुरस्कार वितरण किए जाएंगे.6 अप्रैल को शाम 5 बजे अखंड पाठ राम नाम संकीर्तन मंडल के भव्य समापन पर बांटे जाएंगे. शोभा यात्रा के दौरान लकी ड्रा कूपन पर निकाला गया. सालासर के कारीगरों द्वारा सभी भक्तों को बालाजी महाराज के नाम की मेहंदी लगाई जाएगी. श्री सालासर सेवा समिति द्वारा रामलीला मैदान में 3 दिन तक अटूट भंडारा चलेगा तथा जलजीरा की छबील चलेगी. शहर के मुख्य सब्जी मंडी चौक में हरीश किराना स्टोर सीताराम तवनिया व ओम जूस बार की तरफ से ठंडी कोल्ड ड्रिंक छबील लगाकर सेवा की गई