जय श्री हनुमान चानणाधाम में 53 वाअर्धवार्षिक मेला में  उमड़े श्रद्धालु  लगाई धोक ,मागी मंत्रते-

0 minutes, 1 second Read

चूनावढ  की जीजी नहर पर  आधा दर्जन  लगी  भडारा सेवा समितियां——चानणाधाम मेला में बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री बालाजी की पवित्र ज्योत के दर्शन कर लंबी-लंबी कतारों में लगकर रोक लगाई और मन्नतें मांगी मेला प्रधान राकेश गोयल और विक्रमजीत ने बताया कि जय श्री हनुमान चानणा धाम में 53वा  अर्धवार्षिक दो दिवसीय मेले में बुधवार रात्रि को श्री बालाजी के विशाल जागरण में गायक कलाकार मिताली अरोडा सूरतगढ ने भजन—–व किरण  जगा श्री गंगानगर और दास सकीर्तन मंडल के चाननाधाम लविश चुघ  श्रीगंगानगर,व चूनावढ के कमल अनेजा  ने जय गणेश देवा जय गणेश देवा माता तेरी पार्वती पिता महादेवा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं   अन्य  गायकों ने श्री बाला जी महाराज के भजन सुनाकर संगत को निहाल किया इस मेला में आने वाले पैदल यात्रियों के लिए चुनावढ कोठी व चुनावढ जोधेवाला,घुदुवाला तीन एन एन  तक जीजी माइनर पर श्री राम भंडारा मंडल श्रीगंगानगर व जय श्री सालासर लंगर सेवा केदार चौक पुरानी आबादी श्री गंगानगर ,जय बाबा रामदेव सेवा समिति  सहित आधा दर्जन सेवा समितिया द्वारा भंडारे लगाए गए मेला स्थल पर बड़ी संख्या में खाने-पीने की अस्थाई दुकानें व खेल खिलौना की दुकानें भी लगाई गई लेकिन मौसम खराब व बरसात होने की वजह से कार्यक्रम मैं काफी बाधा आई  वहीं इस मेला में मंदिर कमेटी ने हादसे की आशंका को देखते हुए झूले लगाने की अनुमति नहीं दी गई है इस दौरान कड़ी सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस विभाग के काफी संख्या में जबान तैनात रहे इस दौरान अखंड रामायण पाठ का भोग डाला गया बुधवार को श्रीरामचरितमानस समापन तो अमृत वर्षा ब्रह्मलीन प्रकाश रतन भगत शिरोमणि महंत श्री रामस्वरूप बागड़िया के आशीर्वाद से साय 5:15 बजे ज्योति प्रज्वलित व रात्रि जागरण पूजा रात्रि 8:15 बजे मुख्य यजमान पंडित ऋषि कुमार शास्त्री द्वारा श्री जसवंत सिंह बीकानेर श्री सुरेंद्र मिढा हनुमानगढ़ श्री गौतम मिढा करणपुर श्री पुरुषोत्तम धेरड  श्री विकास महर्षि निर्मल सर श्री सरदूल सिंह कंग श्रीकरणपुर द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से कार्यक्रम आयोजित करवाया गया इस दौरान अतिथियों द्वारा सेवा दारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रातः काल श्री बालाजी की आरती के बाद संगत को प्रसाद वितरण किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *