लुढ़ाना के आदर्श विद्या मंदिर में लगाया विधिक साक्षरता शिविर

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:ग्राम लुढ़ाना के आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।डीएलएसए सचिव धनपत माली के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एसीजेएम रेणुका शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में अधिवक्ता मनीष आहूजा ने अक्षम व्यक्ति को मिलने वाले विधिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों, युवाओं,महिलाओं , बुजुर्गों को भी संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं।शिविर में विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों को स्वलीनता, सुमस्तिष्क पक्षाघात, मनोबाध्यता एवं बहुल अशक्तता से ग्रस्त लोगों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय न्याय अधिनियम, 1999 के प्रावधान एवं मनोबाधित व्यक्तियों की देख-रेख एवं आर्थिक स्थिति का प्रबंध आदि व्यवस्था और अवधारणा के बारे में जानकारी दी गई।समिति सचिव अरविंद सोनी ने संरक्षक की नियुक्ति के मामले में अर्द्ध-विधिक स्वयं सेवी एवं विधिक सेवा क्लिनिक मनोबाधित व्यक्तियों एवं उनके परिवार की सहायता और कर्तव्य और विधिक सेवा संस्थाएँ मानसिक रोगियों एवं मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों को उनके विरासत के अधिकार, संपत्ति रखने एवं आर्थिक अधिकारों का आनंद लेने को सुरक्षित करने में सहयोग 

के बारे में बताया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *