बबलू शाह सोनी सहित फोरलेन मार्ग के दुकानदारों ने मार्ग के दोनों और जमा गंदगी को हटवाने की मांग

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग के दोनों और जमा गंदगी को हटवाने की मांग की है। स्वर्णकार समाज के बबलू शाह सोनी ने बताया कि जगह जगह पॉलिथीन और जमा कीचड़ से प्रतिदिन दर्जनों दुपहिया वाहन चालक एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन की ओर जा रही महिलाएं कीचड़ में गिर गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आई।आसपास के दुकानदारों ने दौड़ कर इनको संभाला।बबलू सोनी ने बताया कि रेलवे स्टेशन की दीवार एवम दुकानों के आगे कीचड़ इकट्ठा होने से आसपास लगे हुए खंभों में भी बरसात का पानी जमा होने से करंट आने की संभावना बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चे इनकी चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित होने से जानमाल की क्षति हो इससे पूर्व ही प्रशासन को इसकी सुध लेते हुए पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने और सड़क के किनारे पड़े पॉलिथीन कचरे को उठाने की मांग की गई है। यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाते हुए गंदगी को नहीं हटाया गया तो मजबूरन नागरिकों को आंदोलन करना पड़ेगा।इस दौरान छगन लाल,विजय कुमार,तारा सिंह मिस्त्री,भीम सिंह मिस्त्री, अरविंद धारणिया,काला सिंह, मुकेश सोनी,बनवारी भादू,राकेश चांवरिया,नवीन विश्नोई सहित फोरलेन मार्ग के दुकानदार मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *