पीलीबंगा:भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर 13 अप्रैल गुरुवार को विशाल जनचेतना रैली एवं 14 अप्रैल शुक्रवार को जन्मोत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह डा.अंबेडकर भवन में होगा।कमेटी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वार्ड 35 में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। वार्ड पार्षद महंत पूनम मेघवाल ने कार्यक्रम आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग दिया एवम वार्ड वासियों से भी इस सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।इसके अलावा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार एवं वार्डो में जाकर आमजन को भी आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है।प्रस्तावित विशाल जनचेतना रैली में भी प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।
