पीलीबंगा: ग्राम पंचायत दौलतावाली में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सरपंच सुशीला मूंढ की अध्यक्षता में हुई।एसडीएम संजना जोशी ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की परिवेदना को प्रमुखता से निस्तारित करते हुए विभागीय कर्मचारी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी इस कार्यक्रम की पूर्ण रूप से पालना करने के लिए निर्देशित किया।एसडीएम ने ग्रामीणों से सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया।बीडीओ शंकर धारीवाल ने पंचायत प्रशासन के सहयोग से भी मौके पर प्राप्त शिकायतों एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष बनाई जाने वाली वार्षिक कार्य योजना में ग्राम पंचायत के विकास के लिए विकास कार्यों को दर्ज करवाने के बारे में भी जानकारी दी।इस अवसर पर तहसीलदार आकांक्षा गोदारा,पीएचईडी जेईएन अश्मिका दुआ,एबीडीओ हुकम सिंह राठौड़,वीडीओ नरसी मीणा,एडीओ अमृत कुमार मीणा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,साथिन सहित ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में मौके पर ही दर्जनों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
