डींगवाला: पंचायत घर में माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई सरपंच गोगा बीवी के मार्गदर्शन में हुई।वीडीओ सुनील काजला ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रखी समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श कर मौके पर ही पंचायत कार्मिकों द्वारा उनका निस्तारण किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मनरेगा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान एलडीसी सरोज रानी, ऑपरेटर बलराम खटोड़, ई मित्र संचालक महावीर नोखवाल,पंचायत सहायक हरनेक सिंह, सुरक्षा प्रहरी शिंगारा सिंह,साथीन सावत्री देवी आदि मौजूद रहे।
