पीलीबंगा:ग्राम लुढाना में रक्त कोष फाउंडेशन के तत्वाधान में 16 अप्रैल,रविवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। अजय गिरधर के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुढाना में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक का रहेगा।शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शिविर की अधिक जानकारी के लिए सुभाष कुमार व अजय गिरधर से संपर्क किया जा सकता है। राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक हनुमानगढ़ टीम द्वारा शिविर में रक्त संग्रहित किया जाएगा।
