पीलीबंगा:बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने गुरुवार को उपकेंद्र भांभू वाली ढाणी,आंगनबाड़ी केंद्र डबली बास मिढारोही पर एमसीएचएन दिवस का सुपरविजन किया।बीसीएमओ ने सीएचसी डबली राठान पर कोल्ड चेन पाइंट व पीएचसी खोथांवाली ल मिढारोही का भी औचक निरिक्षण किया गया।उपकेंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र पर एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती माताओं व बच्चों को दी जाने वाली एएनसी जांच,टीकाकरण पोषण संबंधी दी जा रही व्यव्स्थाओं का जायजा लिया। उपकेंद्र भांभू वाली ढाणी की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। पीएससी डबली बास मिढारोही पर समस्त व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।पीएचसी खोथांवाली में चिकित्सक के बिना सूचना के अनुपस्थित मिलने पर बीसीएमओ ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। बीपीएम राकेश जोशी ने एमसीएचएन दिवस, आरसीएच रजिस्टर व राष्ट्रीय कार्यक्रमों संबंधित दस्तावेजों का मूल्यांकन कर ऑनलाइन प्रविष्टि के बारे में बताया।
