चूनावढ के निकट गांव जोधेवाला में गुरुवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जनसुनवाई में प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे घटिया जोहड निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवाया दिया है और इस घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की गई है ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है इसको लेकर ग्रामीण बुधाराम बलकार सिंह किशन लाल बाबा बलदेव सिंह मोहन लाल मदान सहीराम रामकुमार बलकार सिंह राकेश कुमार जगदीश कुमार निशांन सिंह का कहना है कि जोहड़ निर्माण बिना पैमाइश व बिना नक्शा के आधी अधूरी जगह पर बनाया जा रहा है इतना ही नहीं एक् साइड गलत दिशा की ओर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने काम को रुकवा दिया है और इस घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने और सही मापदंडों के तहत सामग्री से कार्य करवाने की जिला प्रशासन से मांग की गई है ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा आनन-फानन में घटिया निर्माण कार्य करवाया जा रहा है एक जोहड कि एक् साइड निर्माण में तो बिना झामा डाले सादा निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें एक सीमेंट कटा में 11 कटे बजरी डालकर काम किया जा रहा है जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल जांगिड़ से पूछा गया तो उनका कहना है कि मेरे अवकाश पर जाने के बाद गलत दिशा में निर्माण कार्य किया गया है जिसे हटवा कर उत्तर दिशा की तरफ सही जगह पर निर्माण कार्य करवाया जाएगा इधर गलत व घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण अवकाश होने के कारण 10 अप्रैल को जिला कलेक्टर से मिलकर सही सामग्री और सही जगह पर काम को करवाने की मांग करेंगे यह निर्माण कार्य प्रधान मंत्री योजना अमृत सरोवर जोहड निर्माण के लिए 22,66 लाख रुपए की लागत से हो रहे गलत निर्माण कार्य को ग्रामीण किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे उनका कहना है कि चाहे उन्हें भूख हड़ताल करने पर क्यों ना मजबूर होना पड़े तो भी वे पीछे नहीं हटेंगे।
