11 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल जनाक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आह्वान

0 minutes, 0 seconds Read

राजलदेसर/चूरू. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पांडे सत्संग भवन में पार्टी का स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक ,वरिष्ठ भाजपा नेता हरिप्रसाद दायमा, भाजपा जिला प्रवक्ता गिरधारी सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम पारीक, नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम से पूर्व  अतिथियों  ने भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक ने उपस्थित भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो जो दूरदर्शी की सोच को रखते हुए कार्य करती है आज पार्टी पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितने देश में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है उन्होंने कहा कि 2023 – 24 के चुनाव में कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले साथ ही दिनांक 11 अप्रैल को चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल जन आक्रोश रैली में अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद दायमा ने कहा कि संगठन ही शक्ति है पार्टी जिसको टिकट देती है उसके लिए जी जान से जुट जाए साथ ही पार्टी द्वारा जो कार्य दिए जाते हैं उनको समर्पित भाव से करें कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता गिरधारी सिंह राठौड़ ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन बोथरा ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राजलदेसर मंडल में जिस तरह से कार्य किए जा रहे हैं उसकी पूरी जानकारी दी साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस पर आज संकल्प लेने का आह्वान किया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को राजस्थान से मुक्त करने के लिए अभी से कमर कस लेनी चाहिए इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, सीताराम पारीक, हंसराज रेगर, भाजपा नगर महामंत्री मदन दाधीच, भुनेश्वर शर्मा,धनपत शर्मा आदि ने अपने विचार रखे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी  को  राजलदेसर में मजबूती प्रदान करने वाले उन वरिष्ठ नेताओं का भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा के नेतृत्व में पूर्व पालिका अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत, सीताराम पारीक, पूसाराम प्रजापत, नारायण सिंह शेखावत, नंदलाल शर्मा, दुर्गा दत्त पांडे का सोल,दुपट्टा भारतीय जनता पार्टी का झंडा भेंट करके उनका सम्मान किया इसके अलावा अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में नहीं आने वाले नेताओं का  घर जाकर सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर महिला मोर्चा की ओर से रंगोली भी सजाई गई कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी, भाजपा नगर महामंत्री भगवानाराम कुचेरिया, महिला मोर्चा के अध्यक्ष किरण शर्मा, संतोष पांडे ,उमाशंकर दाधीच, हंसराज रेगर ,सांवरमल सुथार, जीवन राम प्रजापत, अभय कुमार सोनी , छत्तर सिंह वेद, पवन शर्मा, प्रमोद मारू, हनुमान मल मारू,सांवरमल खटीक, देवकिशन सिकलीगर , पेफाराम मेघवाल, जगदीश प्रजापत, सुरेंद्र टाक ,गिरधारी लाल देवड़ा, अजीत सुथार, इंद्राज शर्मा, भागीरथ प्रजापत, गोपाल सिकलीगर, लालचंद पांडे, किशोर प्रजापत ,पप्पू सुथार, रामचंद्र प्रजापत सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा के स्थापना दिवस पर घर घर झंडा लहराया ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *