श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) विगत दिन स्थानीय अरोडवंश भवन में भाजपा ने पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, भाजपा नगर अध्यक्ष रविंदर रस्सेवट, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मान, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश छाबड़ा, पवन पपनेजा, घेवर राम, अंकुर छाबड़ा, राका सोनी, विकास तनेजा, राजेंद्र भादू, गुरप्रीत सिंह, लवली शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। टीटी ने अपने संबोधन में कहा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने देश में नए आयाम स्थापित किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को भी जमकर कोसा और कहा कि राजस्थान में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। स्थापना दिवस पर एलईडी के माध्यम से मोदी का संवाद भी सुना गया।
