सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक गुरूवार को 17वें दिन भी संघर्ष जारी रहा। आमरण अनशन स्थल पर जिला परिषद डायरेक्टर कांग्रेस पार्टी से जुलेखा बेगम व आम आदमी पार्टी की नेत्री हरबक्श कौर बराड़ का आमरान अनशन चौथे दिन भी जारी रहा |
सूरतगढ़ तहसील को जिला बनाने की मांग का निरंतर जारी आंदोलन तीव्र गति पकड़ता जा रहा है। आमजन की जुड़ी भावनाऐं इसे मजबूत बनाती जा रही है। इसी क्रम में सूरतगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति को समर्थन प्रदान करते हुए सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग राज्य सरकार से करते हुए सूरतगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के ओम भादू, रामदयाल सहारन के निर्देशानुसार सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग के पक्ष में दिनांक 8 अप्रैल 2023 को सामूहिक रूप से शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का ऐलान किया है। स्टीयरिंग कमेटी कि कल आयोजित बैठक के निर्णय के अनुसार गुरूवार को अभियान से जुड़े युवाओं की टोलियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को पीले चावल देकर 10 अप्रैल 2023 को महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर विशाल आम सभा में उपस्थित होने का न्योता दिया गया।