ग्राम पंचायत 8केवाईडी हनुमान मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह हवन ओर रात्रि भव्य विशाल जागरण व सवामणी प्रसाद का आयोजन किया गया मंदिर अध्यक्ष विजय सुथार ने बताया ह की जागरण गायक कलाकार विनोद महरिया एंड पार्टी द्वारा हनुमान बाबा का गुणगान करते हुए भजन पेश किए श्रद्धालुओं ने हनुमान बाबा के धोक लगाकर खुशहाली की कामनाएँ मांगी और श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई
