श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2023: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन (रजि.), श्रीगंगानगर शाखा द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा का गोल बाजार स्थित पूर्व चाचा रेस्टोरेंट के समीप पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। नगर महामंत्री अशोक चाँदगोठिया ने बताया कि इस मौके पर पदाधिकारियों व सदस्यों ने ‘जय-जय श्रीराम’ तथा ‘जय-जय श्री हनुमान’ के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरेन्द्र गोयल, प्रवीण गुप्ता, दयाकिशन बंसल, बलवन्त चौधरी, सुरेन्द्र अग्रवाल, नरेश गर्ग इन्सांं, युवा मोर्चा सचिव मनोज सिंगल सहित अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन (रजि.) श्रीगंगानगर शाखा पदाधिकारी, सदस्य, गोल बाजार के दुकानदार एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
