श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2023: राजस्थान खत्री सेवा समिति, श्रीगंगानगर द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल, रविवार को प्रात: 9.15 बजे एच ब्लॉक स्थित खत्री सभा हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। पीआरओ सुरेन्द्र विग ने बताया कि अध्यक्ष विनोद सेठी, महासचिव राजीव लड़ोईया, कोषाध्यक्ष प्रेम चड्ढा, डायरेक्टर ऑफ कम्युनिटी ऋषि बधवार, आईटी सैल प्रभारी राजेन्द्र खन्ना, कार्यक्रम संयोजक प्रेम कोहली, सह संयोजक पंकज चड्ढा, रजिस्ट्रेशन व अवार्ड समिति एवं शिक्षा समिति सदस्यों सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम में बोर्ड स्तर की परीक्षा में 80 प्रतिशत, विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा में 75 प्रतिशत, कक्षा 4 से 7, कक्षा 9 व 11 में 90 प्रतिशत, व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूर्ण करने तथा बोर्ड व विश्वविद्यालय स्तर के किसी विषय की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें पीके आर्टस 144 एच ब्लॉक, सोमनाथ विग फ्लेट नम्बर 20 रिद्धि-सिद्धि एन्कलेव प्रथम, प्रदीप-गीता चड्ढा 3 एच ब्लॉक खत्री सभा के सामने, विनोद भसीन प्रेम टैंट हाऊस रविन्द्र पथ, सेठी स्पोर्ट्स सुखाडिय़ा सर्किल, श्री गुरु कृपा कम्प्यूटर्स पतंजलि चिकित्सालय के सामने रामलीला मैदान के समीप से आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा पूर्णतया भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित 13 अप्रैल, बृहस्पतिवार सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। आवेदन-पत्र के साथ गत कक्षा की मार्कशीट व दो फोटो संलग्न करनी आवश्यक है। समस्त प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से निर्धारित समयावधि में आवेदन करने तथा समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व समाजबंधुओं से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
