पीलीबंगा:पर्यावरण संरक्षण कार्य में समर्पित वृक्ष मित्र संस्था ने शुक्रवार सुबह प्रगतिशील कुम्हार सेवा समिति धर्मशाला में पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि एसडीएम संजना जोशी के साथ मिलकर धर्मशाला प्रांगण में विभिन्न किस्मों के फूलदार एवं छायादार पेड़ पौधे लगाए।एसडीएम जोशी ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अधिकाधिक पौधे लगाकर उनकी नियमित रूप से देखभाल करने को सच्ची सेवा बताया, साथ ही वृक्ष मित्र संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लगातार इसी तरह के कार्य करने की प्रेरणा देकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।समिति अध्यक्ष गणेश कुमार दादरवाल, वृक्ष मित्र संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संस्था द्वारा कस्बे के मार्गों में लगाए जा रहे पौधे और प्रतिदिन सुबह उनकी देखरेख की कार्य योजना की जानकारी दी। अंत में संस्था सचिव नितेश गर्ग ने सभी का आभार जताया।
