आध्यात्मिकता के क्षेत्र में भारत सरकार से पदम भूषण

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर 7 अप्रैल : आध्यात्मिकता के क्षेत्र में भारत सरकार से पदम भूषण -2023 सम्मान प्राप्त हार्टफुलनेस के वैश्विक शिक्षक श्री कमलेश डी. पटेल (दाजी)अपने दो दिवसीय प्रवास पर 8 अप्रैल को श्रीगंगानगर आ रहे हैं। श्रीगंगानगर में 6 जैड स्थित हार्टफुलनेस केन्द्र में रविवार सुबह 9 बजे क्षेत्र के जिज्ञासुओं को लाभान्वित करने के लिए ध्यान सत्र का आयोजन करेंगे।
कार्यक्रम के जोनल कोर्डिनेटर श्री स्वरूप नन्दा ने दाजी की ओर से चक 6 जैड हजूर सिंह की ढाणी स्थित आश्रम में आयोजित होने वाले हार्टफुलनेस ध्यान सत्र में जिज्ञासुओं को आमंत्रित करते हुए श्री कमलेश डी. पटेल के सानिध्य का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। यह ध्यान सत्र नि:शुल्क है। श्री नन्दा ने बताया कि हार्टफुलनेस का ग्लोबल हैडक्वार्टर कान्हा शांति वनम हैदराबाद में है। वर्तमान में संसार भर के 160 से अधिक देशों में हार्टफुलनेस केन्द्रों एवं आश्रमों के प्रबंधन के साथ-साथ श्री कमलेश डी. पटेल चौदह हजार से अधिक सर्टीफाईड ध्यान प्रशिक्षकों के माध्यम से लाखों लोगों को हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति से लाभान्वित कर रहे हैं।
दाजी का संक्षिप्त परिचय:
भारत सरकार द्वारा आध्यात्मिकता के क्षेत्र में पदम भूषण से सम्मानित श्री कमलेश डी पटेल हार्टफुलनेस के वैश्विक शिक्षक हैं और राजयोग पर आधारित सहज मार्ग पद्धति के अध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं। वे व्यापक रूप से दाजी के नाम से जाने जाते हैं। उनकी शिक्षाएं उनके निजी अनुभवों से प्रेरित हैं। उनके द्वारा लिखित दी हार्टफुलनेस वे, डिजाईनिंग डेस्टिनी और दा विजडम ब्रिज बेस्ट सेलिंग बुक्स हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए वर्तमान परिस्थितियों के संदेहों पर स्पष्टता प्रदान करती हैं।वे एक नव प्रवर्तक और शोधकर्ता है जो आध्यात्मिकता के आंतरिक संसार तथा विज्ञान के बाह्य संसार दोनों की ही पूरी समझ रखते हैं और चेतना के विकास पर किए अनुभवतीत शोध में वे इन दोनों को सम्मिलित करते हैं। वे मानव अस्तित्व के उद्देश्य की हमारी समझ को एक नए स्तर तक विस्तारित कर रहे हैं, जो मानव इतिहास के इस निर्णायक समय में अत्यंत जरूरी है। वर्तमान में संसार भर के 160 से भी अधिक देशों में हार्टफुलनेस केंद्रों एवं आश्रमों के प्रबंधन का ध्यान रखते हैं और 14 हजार से अधिक प्रमाणित हार्टफुलनेस प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन करते हैं जिन्हें उनकी देखरेख में योगिक प्राणाहुती प्रदान करने की अनुमति दी गई है।
हार्टफुलनेस संस्थान का ग्लोबल हेड क्वार्टर कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में है।सर्टीफाइड ट्रेनर्स के साथ ऑन लाइन ध्यान हेतु हार्टफुलनेस डेली मैडीटेशन एप की सुविधा है।इस संस्थान के सभी ध्यान सत्र निशुल्क है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *