बींझबायला-राजवंशी गार्डन, हमारे पेट्रोल पंप, से लेकर बींझबायला, बस स्टैंड उप तहसील से हरखेवाला, लिंक रोड पीपल चौक तक मेन रोड का बहुत ही बुरा हाल है गहरे खड्ढे हो चुके हैं वर्षा में कीचड़ व धूप से भयंकर रेत उड़ना जैसे कि दिन में ही अंधेरा हो इसके लिए रोड पर दुकान दारो ने संबंधित विभाग व नेताओं से इस 2 किमी सड़क को शीघ्र सीसी रोड बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसी तरह बींझबायला, से हुनतपूरा, फरसेवाला,के बीच 2 किमी के सड़क व भारी खड्डे बने हुए हैं बाकी पूरी रोड फरसेवाला, तक क्षतिग्रस्त होनी आरंभ हो चुकी है यह सड़क पिछले काफी सालों से राजनीति की भेंट चढ़ी हुई है कोई भी नेता इस सड़क को बनाने में आगे नहीं आ रहे तीसरी आधा किमी जो 1पी पी घमूडवाली, ग्राम पंचायत में आती है व भी दोनों ओर से बनी है लेकिन बीच में आधा किमी नहीं बनने से आम राहे गिरियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह सभी सड़कों का मानो कोई धनी दोरी ना होने से बींझबायला, क्षेत्र यानी उप तहसील पूरी का विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में भारी परेशानी व रोश उत्पन्न हो रहा है उसके साथ जो घमूडवाली, से सीसी हेड तक अभी सड़क 2 माह पहले बनी थी उसमें दूसरी बार पेच लगने से सड़क उबड़ खाबड़ हो चुकी है स्थानीय सरकार से इन सड़कों की ओर ध्यान देकर ग्रामीणों ने सड़कों को जल्दी बनवाने की मांग कर रहे हैं
