– श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज ने भक्ति रस से किया सरोबार
श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2023: श्योजीराम केसर देवी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर के कीर्तन हॉल में वृन्दावन के महाराज स्वामी दयानन्द सरस्वती के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का प्रारम्भ शुक्रवार को कलश यात्रा से हुआ। संयोजक डॉ. ओ.पी. गोयल ने बताया कि शुक्रवार प्रात: 9.30 बजे गीता भवन से कलश यात्रा निकाली गई, जिसे विधायक राजकुमार गौड़ व अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा 131 कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गई, जो मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
तत्पश्चात् श्री मद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे एल ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर में महाराज स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा राधे-राधे जपो बिहारी चले आएंगे भजन द्वारा कथा ज्ञान यज्ञ की शुरूआत की गई। उन्होंने अपने प्रवचनों में बताया कि भगवत क्या है एवं इसको सुनने से क्या लाभ मिलते हैं, यह जानना जरूरी है। उन्होंने भगवत की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भगवत ठाकुर जी का ही रूप है। भागवत क्या कहना चाहती है, यह कथा गंगा में डुबकी लगाने से पता चलता है। तीन घंटे से ज्यादा समय तक भक्ति ज्ञान की गंगा बहाते हुए, उन्होंने भागवत की महिमा का गुणगान किया तथा भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम में संयोजक डॉ. ओ.पी. गोयल, प्रथम दिवस कथा के मुख्य यजमान डॉ. नरेश गोयल डीएम कॉर्डियोलॉजी व डॉ. नुपुर गोयल, डॉ. नितेश गोयल, डॉ. शैफाली गोयल, नीता चमडिय़ा, इंजी. पुलिन अग्रवाल, डॉ. तुषार गोयल, महावीर गोयल, अरूण कुमार गोयल, समीर गोयल, रितु चमडिय़ा, समाजसेवी विजय गोयल, रमेश सिंगल, जगीरचंद फरमा, मनीराम सेतिया, इन्दुभूषण चावला, सतपाल गोयल, सुशील पटेल, अशोक किंगर, रिम्पा तलवार, जगदीश कुमार, आशु कुक्कड़़, एमएल जैन, पीआर चाचाण, कुंदनलल मिड्ढा, रमेश गर्ग, जगदीश कुमार आदि गण्यमान्य व्यक्तियों ने स्वामी दयानन्द सरस्वती का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर महाराज जी द्वारा डॉ. नरेश गोयल, राजकुमार जैन, सौरभ जैन व सूरजभान सरदाना को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया। राजकुमार जैन व मनीराम सेतिया ने सारगर्भित विचारों द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में सुमन गर्ग, नीलम गर्ग, ऋतु गर्ग, विमला गर्ग, शीनम, पूजा गर्ग, अन्नू गोयल, मोना व मोनू गर्ग सहित अनेक महिलाओं ने भगवत गीता की परिक्रमा की। प्रथम दिवस की कथा का समापन आरती से हुआ, तत्पश्चात् श्रद्धालुओं का प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
