श्रीकरणपुर (रघु शर्मा) स्थानीय पुलिस की पैदल गस्त निरंतर जारी है। मिली जानकारी अनुसार विगत दिन थानाधिकारी बलवंत राम के निर्देशों से एएसआई राजाराम मय पुलिस बल ने शहर में पैदल गस्त की। एएसआई राजाराम और ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज उग्रसेन सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों से हर रोज पैदल गस्त की जाती है। उन्होंने बताया कि पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जाती है और वाहनों की सघन जांच होती है। पुलिस द्वारा पिछले काफी दिनों से हर रोज शहर में पैदल गस्त होती है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बेवजह घूम रहे युवकों से भी घूमने का कारण पूछा जाता है। पैदल गस्त की वजह से असामाजिक तत्वों में खौफ है वहीं आमजन राहत की सांस ले रहा है। दूसरी और थानाधिकारी बलवंत राम ने कहा कि किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। शहरवासी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
