इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का किया औचक निरीक्षण

0 minutes, 0 seconds Read

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का किया औचक निरीक्षण

पीपाड़ शहर सुरेंद्र सिंह सांखला

पीपाड़ सिटी। शहरों में बेरोजगारों के लिए शुरू इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत गहलोत सरकार अब प्रति परिवार 125 दिवस का रोजगार देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर हाथ को रोजगार और बेरोजगारों को सम्बल प्रदान करने के लिए 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। सीएम गहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना के दिशा निर्देशों में संशोधन की सहमति दी है। यह संशोधन 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा। शनिवार को पीपाड़ सिटी नगर पालिका के चौकीन ढाणी व मामा नाड़ी गोकुल नाड़ा व सुलभ कौपलेस और शहरी क्षेत्र में कलर व दीवार पर रंग का कार्य चल रहे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्यस्थल पर जाकर अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद शर्मा व कनिष्ठ अभियंता सुनील चौधरी ने वहां कार्यरत श्रमिकों 200 में से 122 लेबर उपस्थित मिले और श्रमिकों को दिशा निर्देश दिए मेडिकल सुविधा अवगत करवाया साथ ही उन्होंने बताया कि अब इंदिरा शहरी रोजगार में भी राजस्थान सरकार द्वारा 100 दिवस की जगह 125 दिवस का रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना, उड़ान योजना मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना पालनहार जननी सुरक्षा तारबंदी योजना सहित अनेकों फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान इंदिरा शहरी रोजगार योजना के कनिष्ठ अभियंता सुनील चौधरी ने मेडिकल सुविधा जांच व श्रमिकों के औजार साथ लाना व उपस्थित मैट को दिशा निर्देश दिए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *