श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह समारोह 13 अप्रैल को

0 minutes, 1 second Read


श्रीगंगानगर, 08 अपै्रल 2023: श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों की निरन्तरता में पहली बार सामूहिक विवाह समारोह ‘कन्यादान-महायज्ञ’ का आयोजन किया गया  जा रहा है। अध्यक्ष एडवोकेट तरूण अरोड़ा ने बताया कि बैसाखी पर्व ं13 अप्रैल, बृहस्पतिवार को सुबह 11.30 बजे निकुंज ग्रीनस,  बारहमासी नहर हनुमानगढ़ रोड,श्रीगंगानगर में संस्था संरक्षक एवं समाजसेवी श्रीमती आशा खुंगर के नेतृत्व में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हंै। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.डी. कल्ला शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ठ अतिथि श्री मुकेश कुमार सिंह (बाबा) राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय किसान कांग्रेस तथा अतिथि सर्व श्री राजकुमार गौड़ विधायक, श्रीगंगानगर कुलदीप इन्दौरा जिला प्रमुख एवं श्रीमती करूणा चांडक सभापति नगर परिषद, श्रीगंगानगर होंगे।संस्था अध्यक्ष एडवोकेट तरूण अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दलीप गहलोत को कार्यक्रम कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कन्याओं के मेकअप, ड्रेस मैटीरियल व अन्य साज-सज्जा के लिए महिला विंग में शालू बलाना, ममता ग्रोवर, सुनीता गहलोत, दर्शना आहूजा, भावना पारीक को जिम्मेवारी सौंपी है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं वर-वधु के रिश्तेदारों के खाने की व्यवस्था राजकुमार बलाना को सौंपी गई है।  सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट एल. ब्लॉक, सेठ जी.एल. बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट, श्री राधावल्लभ धाम मंदिर, सलामिस एबेक्स, उत्कर्ष सेवा समिति,पंथ अकाली तरणादल, लांयस क्लब सैंट्रल, दी गंगानगर क्लब, टांटिया यूनिवर्सिटी, तपोवन चैरीटेबल ट्रस्ट, दी जनरल मर्चेेंटस एसोसिएशन, भारती चैरीटेबल ट्रस्ट, गो-सेवार्थ समिति लालगढ़ जाटान, नवचेतना दिव्यांग सेवा सोसाइटी, इंटरनैशनल वैश्य यूथ फैडरेशन आदि द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा है।
श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट (रजि ्) सरकारी मैडिकल कॉलेज के सामने स्थित कार्यालय में सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर-शोर से ट्रस्ट के सेवादारों द्वारा की जा रही हैं ताकि 13 अप्रैल को कन्यादान रूपी इस महायज्ञ को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा सके। इस महायज्ञ में आर्थिक सहयोग प्रदान करने व घरेलू सामान, कपड़े बर्तन, फर्नीचर इत्यादि देने के लिए समिति कार्यालय अथवा मो. नं. 9983380001 पर सम्पर्क कर सकते है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *