पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया।आप कार्यकर्ता दुनीराम लुणा के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा में प्रदेश में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से कानून तंत्र विफल होने की बात कहकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।लूना ने आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की राजस्थान में सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने एवं बेरोजगारी पर अंकुश लगाने और पार्टी की रीति नीतियों से अवगत करवाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने भी बूथ स्तर से ही कार्य करते हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को पार्टी के विजन से अवगत करवाने का लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सतपाल पारीक,राजेंद्र गोदारा, गोपाराम गोदारा,रामचन्द्र नेहरा,हंसराज भिडासरा, माणाराम पाडीया,मदनलाल गोदारा,तेजपाल सिंह, भागीरथ राम आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
