पीलीबंगा:कस्बे की कल्याण भूमि में रविवार प्रातः पौधारोपण कार्यक्रम होगा।वृक्ष मित्र संस्था द्वारा पीलीबंगा की तरुण संघ संस्था सदस्यो के साथ कल्याण भूमि परिसर में पौधारोपण किया जाएगा।संस्था अध्यक्ष रोशन मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न किस्मों के फलदार और छायादार पेड़ बनने वाले पौधे लगाए जाएंगे।बता दे कि संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के तहत इस सीजन में जलदाय विभाग में बने उद्यान,अमृता देवी पार्क,मुख्य फोरलेन मार्ग, मेन रोड सहित कुम्हार धर्मशाला सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अब तक लगभग 300 पौधे लगाए जा चुके हैं।
