पीलीबंगा:डेरा सच्चा सौदा नाम चर्चा घर में रविवार को ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा होगी।ब्लॉक प्रेमी सेवक भगवान दास इंसान ने बताया कि इस नाम चर्चा में मानवता भलाई कार्यों के बारे में चर्चा होगी तथा कविराज द्वारा गुरु का महिमा का बखान कर मानवता भलाई के कार्यो की जानकारी दी जाएगी।नामचर्चा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक का रहेगा।
