पीलीबंगा: नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 7 अप्रैल को भारत नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में लाफ्टर चैंपियन कॉमेडियन ख्याली सहारण को राजस्थान समरसत्ता रतन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय संयोजक एमपी टोरडी एडवाइजर राष्ट्रपति नेपाल सरकार,राजेंद्र यादव, आईएएस अजय सिंह चित्तौड़ गृह राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ख्याली सहारण द्वारा सोशल मीडिया पर पिछले 3 साल से राजस्थानी भाषा संस्कृति और राजस्थानी कल्चर को को प्रमोट किया जा रहा है। सहारन अपने प्रोग्राम रूपनाथ के जरिए हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म का भी प्रचार करते हैं। प्रोग्राम डायरेक्टर सुभाष स्वामी व सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के गौरव टीवी और फिल्म आर्टिस्ट ख्याली सहारण ने अपने हास्य कला के जरिया राजस्थान का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है व राजस्थानी कल्चर संस्कृति भाषा व धर्म का प्रचार प्रसार जेसे सराहनीय कार्य करने पर राजस्थान समरसता रतन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। सात अप्रैल को कैसर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस के समापन समारोह पर भारत नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन व विचार प्रेजेंटेशन प्रोग्राम में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने वाले चुनिंदा गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
