एक्सप्रेस सेवाओं और अन्य वोल्वो बसों में 30 प्रतिशत की छूट
-प्रदीप पाल-
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के हनुमानगढ़ आगार की ओर से सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए अबोहर से रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है। सोमवार से यह सेवा शुरू होगी। इससे सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। हनुमानगढ़ आगार के प्रबंधक यातायात विकास कुमार नैण ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता की ओर से काफी समय से मांग की जा रही थी कि हनुमानगढ़ से सालासर के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस मांग के मद्देनजर सोमवार से रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की जा रही है जो अबोहर से सालासर जाएगी। पंजाब क्षेत्र के भी श्रद्धालुओं की काफी समय से मांग थी कि सालासर के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू की जाए। नई बस सेवा शुरू होने से पंजाब राज्य के श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सालासर मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बसों में 50 प्रतिशत रियायत की घोषणा की गई है। मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को किराए में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। महिलाओं को केवल निगम की साधारण सेवाओं में 50 प्रतिशत की छूट वर्तमान में दी जा रही है। बाकी सभी एक्सप्रेस सेवाओं और अन्य वोल्वो बसों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नई बस सेवा शुरू होने से स्थानीय जनता को सालासर के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अभी महिलाओं को 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मेले के दौरान सभी श्रद्धालुओं को यात्री किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बस का चयन कर लिया गया है। रूट चार्ट तैयार है। सोमवार से यह नई बस सेवा शुरू होगी।