बींझबायला- श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक व करणपुर, रायसिंहनगर पुलिस अधिकारियों के आदेशा अनुसार घमुड़वाली पुलिस थाना के थाना प्रभारी हरबंस सिंह ने 7 अप्रैल की रात्रि को क्षेत्र में तेज गश्त के दौरान चार टीमें बनाई गई जो सारी रात गस्त की और 8 अप्रैल को सुबह रोहिताश एएसआई, राजेंद्र सिंह एएसआई,रमीर सिंह एएसआई शामिल थे उनके साथ हरिराम, विष्णु, गुरमीत, जयप्रकाश, सुभाष, सुरेंद्र, क्रांति,मेना देवी,लक्ष्मण,इंदु देवी आदि अन्य स्टाफ जिसमें एक टीम जो थाना प्रभारी हरबंस सिंह, दयाराम, अमनदीप आदि 6 मासी नहर के किनारे पटरी गश्त दौराने 84 एलएनपी जा रहे थे तो एक कार होंडा इमेज रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर 13 एच 1221, 84 एलएनपी के रोही में बनी ढाणी में पुलिस की गाड़ी को देखकर तेजी से गाड़ी ढाणी में गई पुलिस ने उस कार का पीछा किया तो कार चालक विनोद कुमार बिश्नोई खेतों से होता हुआ भाग गया और कार ढाणी से जब्त कर ली जिसमें 100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व वहां से मुलजिम असलम पुत्र गुरुदेव मुसलमान 32 वर्ष निवासी बींझबायला, विष्णु बिश्नोई 84 एलएनपी को मौके से घमुड़वाली पुलिस ने दबोचा, जिसमें विशेष भूमिका दयाराम,अमनदीप, मेना देवी, सरजीत सहारण, प्रमोद कॉन्स्टेबल आदि रहे घमुड़वाली ने मुकदमा नंबर 51 धारा 8/ 15,25 एनडीपीएस एक्ट पीएस घमुड़वाली में दर्ज कर तफ्तीश मुताबिक आदेश गोपाल सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना केसरीसिंहपुर के सुपुर्द की गई है
