
अनूपगढ़ बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक हरनेकसिंह जी क़लेर के प्रतिष्ठान पर हुई
जिसमें समस्त सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई
जयंती के अवसर पर सर्व समाज के सान्निध्य में निकाली जा रही शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए पंचायत स्तर पर टोलियां का गठन किया गया
जयंती को विराट रूप में मनाने के लिए अंबेडकर लाइब्रेरी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
इस अवसर डॉ. नवयुवक संघ अध्यक्ष कमलेश मेघवाल , रणवीर बामनिया, कृष्ण बारूपाल, मा. रामप्रकाश बावरी, इमिलाल भुर्टिया, पंचायत समिति सदस्य मेघराज नायक, चिरंजी बंसिवाल , गनपत चौहान, डूंगर राम भद्रवाल, गणपतराज बयावत, जगदीश रोलन , पंकज खंड, रवि करेला, अवी क़लेर , राण चंद , पवन गोयर सहित पदाधिकारी सदस्यगन उपस्थित रहे