
दुर्घटना का सबब बना शेरपुर में लटके तार
बार – बार शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे है कोई ध्यान
पटौदी/सुरेश कोहली : खंड के गांव शेरपुर में बिजली विभाग शायद किसी बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है। बार -बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग की तरफ से गांव के मुख्य रास्ते पर जमीन से मात्र दो ढाई फीट पर लगे बिजली मीटर को ठीक से नहीं लगाया गया है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि यहां से ग्रामीणों सहित पास में ही सरकारी स्कूल है जिससे काफी संख्या में स्कूली छात्र – छात्राएं पढ़ने जाते है। वहीं करंट लगने की भी पूरी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। अन्य ग्रामीणों सहित सरपंच सुरेंद्र चौहान का कहना है की समस्या को लेकर विभागीय एसडीओ को भी लिखित में शिकायत पत्र देकर समस्या से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।बता दें की जालनुमा लटके हुए तारों से कई जगह कई हादसे भी हो चुके है