
सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद हरियाणा की ओर से महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती एवं जलियांवाला बाग के शहीदों को समर्पित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत आज शिक्षक मनोज कुमार को एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आर्यावेश, नशा मुक्ति हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य रामवेश, पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर सुकमा आचार्य, एस सी ई आर टी हरियाणा डायरेक्टर डॉ० किरणमई इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति में प्रवक्ता मनोज कुमार को यह पुरस्कार दिया गया। प्रवक्ता मनोज कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मदीना सोनीपत में गणित प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले भी मनोज कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए व खंड और जिला स्तर पर स्कूल सौंदर्यकरण प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सामाजिक संस्थाओं में सामाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान के लिए उपायुक्त महोदय और प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। पूर्व में मनोज कुमार को 2019 में उपायुक्त रोहतक द्वारा सक्षम योजना के नोडल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा समाज सेवा के लिए संकल्पित प्रवक्ता मनोज कुमार मुख्य रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। उनका संकल्प है कि पवित्र समाज ही एक उन्नत समाज का निर्माण कर सकता है। एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यापक को शुद्ध चरित्र का होना आवश्यक है। चरित्रवान अध्यापक ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है । प्रवक्ता मनोज कुमार की इस उपलब्धि पर शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य डा ० पंकज कौशिक, ज्ञान प्रकाश प्रकाशन बौद्ध ओडिशा के संस्थापक श्री ज्ञानचंद सतपथी, बी पी गरीसोला ओडिशा के संचालक धीरज बेहरा, बहन कविता, बहन सुमन कुमारी, रजिस्टर श्री अमित सिंधू, मास्टर सुदेश सेहरावत शामलो कलां जींद, गांव के सरपंच पहलवान अमित, गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति गण, समस्त विद्यालय स्टाफ विधार्थी व अन्य प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षक ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने साथ कार्यरत शिक्षक साथियों व सभी कर्मचारी गणों एवं विद्यार्थियों को दिया है और और यह राष्ट्रीय गौरव अवार्ड समस्त स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को समर्पित किया है।