

श्रीगंगानगर,9 अप्रैल जिला चिकत्सालय श्री गंगानगर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस कामरा ने आज रात्रि सेवाओं की व्यवस्थाओ को लेकर चिकित्सालय के बिभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चिकत्सालय के उपनियंत्रक डॉ राजकुमार बाजिया और नर्सिंग अधीक्षक सात्यपल लकेशर शामिल रहे । निरीक्षण के दौरान रात्रि ड्यूटी स्टाफ के समय पर आने जाने हेतु निर्देश प्रदान करते हुए निर्धारित गणवेश में मास्क,आई डी सहित वार्ड में भर्ती रोगियों को आवश्यक चिकित्सा सुबिधा प्रदान करने के लिए कहा साथ ही जो स्टाफ बर्दी में नही थे उन्हें नोटिस देने के निर्देश नर्सिंग अधीक्षक को दिए गए । चिकत्सालय के एम सी एच यूनिट में सफाई ब्यबस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सफ़ाई ठेकेदार और प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश उपनियंत्रक को मौके पर ही दिए गए। निरीक्षण दौरान आपातकालीन वार्ड में उपस्थित चिकित्सक और नर्सेज को ब्यबस्थाओ को लेकर निर्देश प्रदान करते हुए । पालना ग्रह का मौक ड्रिल भी किया गया । पी एम ओ डॉ के.एस.कामरा द्वारा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक किये गए निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने और पाई गई कमियों के लिए जिम्मेदार प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए । निरीक्षण के दौरान वार्डो में भर्ती रोगियों से उनके उपचार के संबंध में भी पूछताछ की गई !