पीलीबंगा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने कोरोना की सैंपलिंग के लिए निर्देश जारी किए हैं। बीसीएमओ डॉ.मनोज अरोड़ा ने बताया कि ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी एवं पीएचसी को देश विदेश में कोरोना के बढ़ते केसेज को मद्देनजर रखते हुए संक्रमण दर को रोकने के लिए आरटीपीसीआर/ रैपिड एंटीजन किट से बाहर से आने वाले व संदिग्ध मरीजों की अधिकाधिक सैंपलिंग करने, स्वास्थ्य कर्मी को मास्क पहनने की अनिवार्यता:,दवा वितरण केंद्रों पर दो गज दूरी बनाने,सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आमजन को जागृत करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की भी सख्ती से पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है।
