पीलीबंगा:प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के प्रश्नपत्र रविवार को वितरित किए गए।खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डाइट हनुमानगढ़ से प्राप्त परीक्षा प्रश्न पत्रों के बंडलों को सीबीईओ कृष्ण लाल सिहाग एवम एसीबीईओ रजनीश गोदारा की देखरेख और मार्गदर्शन में संबंधित केंद्र अधीक्षको को निर्धारित औपचारिकताओं को पूर्ण कर दिए गए।इस दौरान नोडल प्रधानाचार्य असगर अली,ओमप्रकाश कालवा,पृथ्वीराज,राधे श्याम छींपा,रामावतार यादव, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।एसीबीईओ गोदारा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा अधिगम परीक्षाएं 13 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। केंद्र अधीक्षकों ने प्रश्न पत्र प्राप्त कर निकटवर्ती पुलिस थाना अथवा पुलिस चौकी में सुरक्षित रखे हैं। इससे पूर्व रविवार सुबह एसीबीईओ कार्यालय के अधिकारी डाइट से प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यालय तक लेकर आए। ब्लॉक में निर्धारित 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 4103 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
