पीलीबंगा:मौसम का मिजाज गर्म होने लग गया है।गत दो दिनों में लगातार और भी गर्मी बढ़ने की संभावना है।शुक्रवार के मुकाबले आज तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।वही आने वाले दिनों में मौसम आम तौर पर खुश्क रहने की संभावना है।पिछले 24 घंटों दौरान मौसम में आए बदलाव के मुताबिक 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम परिवर्तन के कारण गलियों में भी दोपहर में सन्नाटा नजर आने लग गया है। व्यस्त रहने वाले मार्गों पर भी इक्का-दुक्का वाहन व आमजन की मौजूदगी नजर आई। अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े में गर्म हवाओं का दौर चलने की भी संभावना है।
