डींगवाला/पीलीबंगा:विधानसभा क्षेत्र के 34 एसटीजी में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने ग्रामीणों को प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हो रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उन्होंने भविष्य का विजन उनके समक्ष रखा। सुरेंद्र मुंड ने संगठन मजबूती एवं बूथ स्तर से ही कार्य करने का संकल्प दिलाया।ज़िला परिषद डायरेक्टर अमनदीप सिंह कंग ने क्षेत्र के विकास में पीसीसी सदस्य की भूमिका एवं विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।इस दौरान पूर्व सरपंच रामस्वरूप जयपाल,पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेश गोतम,वेद पंवार,बलकरण सिंह,हंसराज थोरी,कालुराम भद्रवाल, नरेंद्र जयपाल, दानाराम भद्रवाल, नैक्की राम बिश्नोई, भादर राम, चानण राम, ओम प्रकाश, मंगा सिंह, भागीरथ, जसवीर गिल, सुलतानराम, किसान कांग्रेस सुरेन्द्र डेलू,महेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।