विभागीय अधिकारियों को जारी आरोप-पत्र निरस्त करने की माँग

0 minutes, 2 seconds Read

पीएचईडी प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक द्वारा विधायक व जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन


श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2023: पीडब्ल्यूडी प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इन्टक), श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह सिद्धुभाईका के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने विधायक राजकुमार गौड़ तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी के टेंकर बेचान प्रकरण में एक्सईएन व एईएन को जारी आरोप-पत्र निरस्त करने की माँग की है। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह सिद्धुभाईका ने कहा कि 22 मार्च, 2023 से नहरी बंदी के दौरान विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा शहरी जल योजना श्रीगंगानगर पर सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए दिन-रात शहर के विभिन्न वार्डों एवं कॉलोनियों में प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं तथा पेयजल से सम्बन्धित शिकायत का तुरन्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मौक पर जाकर निराकरण किया जा रहा है।
लेकिन अत्यंत दुखद है कि जिला कलक्टर के ज्ञापन क्रमांक एफ1(3)()स्था/23/2076 एवं 2077 दिनांक 5 अप्रैल, 2023 द्वारा विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियन्ता को आरोप-पत्र जारी किए गए हैं। इस पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के समस्त कर्मचारी-अधिकारी रात-दिन कड़ी मेहनत से सुचारू पेयजल व्यवस्था में लगे होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को आरोप-पत्र जारी करके उन्हें हतोत्साहित किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इन्टक) ने माँग की है कि अविलम्ब उक्त आरोप-पत्र को निरस्त किया जाए, अन्यथा कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी नल मजदूर यूनियन (इन्टक) पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *