स्थापना दिवस माह के उपलक्ष्य में आयोजित नामचर्चा में हुआ गुरूगान

0 minutes, 0 seconds Read

पीलीबंगा:स्थानीय नामचर्चाघर में रविवार को रूहानी जाम- ए-इन्सां व डेरा सच्चा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हुई।ब्लॉक प्रेमी सेवक भगवानदास इन्सां के अनुसार नामचर्चा में कविराज मास्टर मोमन चंद ने विनती शब्द प्रस्तुत किया। तदुपरांत अजय सिंह,जसवीर सिंह,अवतार सिंह,सुखदेव सिंह, रघुवीर सिंह, पृथ्वीराज, महेन्द्रसिंह, गुरचरण सिंह, प्रदीप सिंह,जीत सिंह,सुखजीत सिंह,मनप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह,अशोक कुमार,अर्पण सिंह आदि ने भजनों के माध्यम से गुरू का यशोगान किया।85 सदस्यीय कमेटी के सतीश मितल इन्सां ने डेरे की हिदायतों पर प्रकाश डाला तथा ग्रन्थ में से व्याख्या को पढकर सुनाया। नगर प्रेमी सेवक टहल सिंह व 15 सदस्यीय कमेटी के जसकरण सिंह ने बताया कि ब्लॉक की अगली नामचर्चा 7 मई को चक 25 पीबीएन में होगी, जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे रहेगा। नामचर्चा में मानवता भलाई कार्यो पर चर्चा हुई। नामचर्चा में ब्लॉक की नवगठित कमेटियों के बारे में जानकारी दी गई। नामचर्चा में बड़ी तादाद में डेरा अनुयायी मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *